खेलो इंडिया पैरा गेम्स की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर की, खिलाड़ियों ने की सराहना

खेलो इंडिया पैरा गेम्स की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर की, खिलाड़ियों ने की सराहना
खेलो इंडिया पैरा गेम्स की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर की, खिलाड़ियों ने की सराहना

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 राष्ट्रीय स्तर पर पैरा एथलीटों के लिए एक बड़ा मंच बनकर उभरा है। इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने इसकी व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की है। इस साल छह खेल विधाओं में 1300 से अधिक पैरा एथलीटों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है। रविवार को टूर्नामेंट के चौथे दिन तक पांच खेलों में 132 पदक तय में हो चुके थे, जिसमें कई रोमांचक मुकाबले, अप्रत्याशित परिणाम और नए सितारों का उदय देखने को मिला । स्वयम जो इस टूर्नामेंट के एक्सेसिबिलिटी पार्टनर हैं, ने सभी स्टेडियमों, होटलों, हॉस्टलों और पार्किंग सुविधाओं का ऑडिट किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे बाधा-मुक्त और पैरा खिलाड़ियों के अनुकूल हों । तमिलनाडु के रमेश शन्मुगम, जिन्होंने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में तीन पदक जीते हैं, उन्होंने सरकार द्वारा कराई गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, यह प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा के लिए एक शानदार मंच है। यहां की व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं। हमें यात्रा और आवास की बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट को लाइव स्ट्रीमिंग और मीडिया कवरेज मिल रही है, जिससे खिलाड़ियों को पहचान मिल रही है और यह उन्हें आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर रही है। पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतने वाले संजीव कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की सराहना की। उन्होंने कहा, खेलो इंडिया पैरा गेम्स में खेलना गर्व की बात है। सबसे पहले हम प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने पूरे भारत में पैरा खेलों के लिए शानदार माहौल तैयार किया है। अब हमारे खिलाड़ी बड़े मंच पर खेल रहे हैं और पदक जीत रहे हैं। इसके अलावा मैं खेल प्राधिकरण का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने पैरा एथलीटों को आगे बढ़ने के अवसर दिए हैं। दिल्ली पैरा पावरलिफ्टिंग टीम के कोच पवन ने कहा, सभी सुविधाएं पैरा खेलों के नियमानुसार दी गई हैं। खिलाड़ियों को न केवल स्पोर्ट्स किट और गाइड्स मिले हैं, बल्कि उनके साथ मौजूद सहायक को भी सुविधाएं दी जा रही हैं। बसों में रैंप, एसी और लो-फ्लोर की व्यवस्था की गई है। राजस्थान पैरा शूटिंग टीम की फिजियो डॉ. मुस्कान ने कहा, यहां हर चीज बेहतरीन है। होटल में शानदार सुविधाएं दी गई हैं।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर की, खिलाड़ियों ने की सराहना
खेलो इंडिया पैरा गेम्स की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर की, खिलाड़ियों ने की सराहना
Skip to content