गुजरात के नडियाद में आयुर्वेदिक सिरप पीने से 48 घंटे में 5 लोगों की मौत

गुजरात के नडियाद में आयुर्वेदिक सिरप पीने से 48 घंटे में 5 लोगों की मौत

गुजरात के नडियाद में आयुर्वेदिक सिरप पीने से 48 घंटे में 5 लोगों की मौत

- गांव के आसपास संदिग्ध आयुर्वेद सिरप की बोतलें बरामद, बेचने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया नडियाद, 30 नवंबर (हि.स.)। खेड़ा जिले की नडियाद तहसील के बलोदरा और महुधा तहसील के बगडु गांव में पिछले 48 घंटे में 5 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। इन मौतों के पीछे संदिग्ध आयुर्वेदिक सिरप को कारण बताया जा रहा है, जो नशे के लिए लोगों ने इस्तेमाल किया था। दोनों ही गांवों में इन मौतों से मातम का माहौल है। खेड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश गढिया ने गुरुवार को बताया कि नडियाद तहसील के बलोदरा और महुधा तहसील के बगडु गांव से सबसे पहले 4 लोगों की मौत होने की खबर मिली थी। इसके बाद 5वें व्यक्ति की भी मौत की सूचना मिली। मृतकों में बगडु गांव के अल्पेश सोढा, मितेश चौहाण और बिलोदरा गांव के अशोक, अर्जुन और नटुभाई हैं। सभी शवों का पोस्टमार्टम नडियाद में डॉक्टरों के एक पैनल ने किया है। गढ़िया ने बताया कि गांव के समीप आयुर्वेदिक सिरप की बोतलों का जत्था मिला है। उन्होंने बताया कि सिरप बेचने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया है। इसके अलावा दो अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बरामद आयुर्वेदिक सिरप की एफएसएल में जांच कराने की प्रक्रिया शुरू की है। गढिया के अनुसार खेड़ा जिले में 5 मौतों के बाद प्रशासन की कई टीमें मामले की जांच में जुट गई है। गुरुवार सुबह से पुलिस, स्वास्थ्य विभा और फूड एंड ड्रग्स विभाग की टीम अलग-अलग सैम्पल लेकर जांच कर रही है। राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार आयुर्वेदिक दवा एक व्यक्ति बेचता था। इसके पीने से 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य 2 लोगों ने इस तरह की दवा नहीं पी है। अभी जांच के बाद ही कुछ साफ तौर पर कहा जा सकता है। यह भी संभव है कि आयुर्वेदिक सिरप मैनुफैक्चरिंग में कुछ समस्या होने से इस घटना हुई होगी। 50 से अधिक लोगों को यह सिरप दिया गया था, सभी की जांच की जा रही है। अन्य सभी की तबियत ठीक बताई गई है।

Skip to content