गुजवि में अब विद्यार्थी एक साथ कर सकेंगे दो-दो कोर्स

गुजवि में अब विद्यार्थी एक साथ कर सकेंगे दो-दो कोर्स

गुजवि में अब विद्यार्थी एक साथ कर सकेंगे दो-दो कोर्स

हिसार ( हिंस) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ने विद्यार्थियों को खास तोहफा दिया है। अब विद्यार्थी एक साथ दो-दो कोर्स कर सकेंगे। यूजीसी की नई गाइडलाइन मुताबिक एक ही समय रेगुलर व डिस्टेंस की डिग्री कर सकते हैं व साथ ही जो भी व्यक्ति जॉब कर रहा है, वह जॉब के साथ ही डिस्टेंस एजुकेशन से डिग्री भी प्राप्त कर सकता है। इस सत्र से स्किल आधारित सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं जो कि छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेंगे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को बताया कि विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2023-24 के लिए मुक्त और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों एवं ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश की तिथि को 20 अक्तूबर, 2023 तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसके लिए विद्यार्थियों को 500 रूपए विलंब फीस लगेगी। यह उन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा, जो किन्हीं कारणों से वंचित रह गए थे । कुलपति प्रो. बिश्नोई ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत जो भी विद्यार्थी विश्वविद्यालय के रेगुलर कोर्स में प्रवेश लेकर डिस्टेंस कोर्सेज में भी एडमिशन लेंगे उनको डिस्टेंस कोर्स की फीस में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। विद्यार्थी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए भी डिस्टेंस से कोर्स कर सकते हैं। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. खजान सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में छात्रों का रुझान बीए, बीकॉम जैसे कोर्सेज की तरफ ज्यादा बढ़ा है। विभाग में अब तक 3000 से अधिक छात्र प्रवेश ले चुके हैं जबकि पंजीकरण प्रक्रिया अभी जारी है। निदेशक डॉ. खजान सिंह ने बताया कि मुक्त और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के तहत विद्यार्थी बीए, बीए (मास कम्यूनिकेशंस), बीकॉम, एमए इंग्लिश, एमए (मास कम्यूनिकेशंस), एमबीए, एमकॉम, एमएससी (मैथमेटिक्स), एमसीए डिग्री कोर्सेज में दाखिल ले सकते हैं। इसके अलावा बीकॉम एवं एमबीए ऑनलाइन के लिए भी दाखिला ले सकते हैं। विद्यार्थी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, डिप्लोमा इन फूड क्वॉलिटी एश्योरेंश, डिप्लोमा इन सॉलिड एंड हाजर्डर्स वेस्ट मैनेजमेंट शामिल हैं।

Skip to content