गुवाहाटी में पहली बार होगा टेस्ट और वर्ल्ड कप मैच

गुवाहाटी में पहली बार होगा टेस्ट और वर्ल्ड कप मैच
गुवाहाटी में पहली बार होगा टेस्ट और वर्ल्ड कप मैच

गुवाहाटी (हि.स.)। इस वर्ष नॉर्थ ईस्ट में पहली बार क्रिकेट इतिहास रचने जा रहा है। यह पहली बार होगा जब यह शहर टेस्ट क्रिकेट और वर्ल्ड कप मुकाबले की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई के महासचिव देवजीत सैकिया ने रविवार को यह घोषणा की। सैकिया के अनुसार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे गुवाहाटी को पहली बार टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करने का गौरव मिलेगा। इसके अलावा, गुवाहाटी में पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले भी होंगे। यह टूर्नामेंट 24 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा। गुवाहाटी को इसके लिए एक प्रमुख स्थल के रूप में चुना गया है, जहां पांच से छह मैच खेले जाएंगे। यह पहली बार होगा जब नॉर्थईस्ट में वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच आयोजित होंगे। सैकिया ने बताया कि बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक में शनिवार को यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। उन्होंने आईसीसी चेयरमैन जय शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को धन्यवाद् दिया, जिनकी मदद से गुवाहाटी एक प्रमुख क्रिकेट स्थल के रूप में उभरा है।

गुवाहाटी में पहली बार होगा टेस्ट और वर्ल्ड कप मैच
गुवाहाटी में पहली बार होगा टेस्ट और वर्ल्ड कप मैच
Skip to content