गुवाहाटी में भीषण आग में 20 दुकानें जलकर राख

गुवाहाटी में भीषण आग में 20 दुकानें जलकर राख

गुवाहाटी में भीषण आग में 20 दुकानें जलकर राख

गुवाहाटी (असम), 06 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के हेंगराबारी इलाके के बरबारी बाजार में स्थित करीब 20 दुकानें रविवार की आधी रात को लगी भीषण आग में जलकर राख हो गईं। बाजार में फल, सब्जी, मछली, मांस, किराना आदि की दुकानें थीं। एक दुकानदार ने बताया कि रात्रि के 3 बजे उसे किसी ने फोन कर बताया कि उसकी दुकान जल गई है। जब वह दुकान के पास पहुंचा तो कुछ भी बचा नहीं था। सब कुछ जल गया था। उसने बताया कि 80 हजार रुपए के मूल्य का फल उसने कल ही खरीद कर दुकान में रखा था। दुकानदार ने आशंका जताई कि दुकानों को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। जिस कारण किसी और असामाजिक तत्व द्वारा आग लगा दी गई होंगी। शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी वजह से आग लगने के कारण को बिल्कुल ही खारिज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आग की सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन, तब तक 20 दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गई थी। पुलिस ने इस संदर्भ में एक प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Skip to content