गोपनीय दस्तावेज को लेकर विशेष वकील ने बाइडन से किए सवाल-जवाब, व्हाइट हाउस ने कहा- हम हर सहयोग करेंगे

गोपनीय दस्तावेज को लेकर विशेष वकील ने बाइडन से किए सवाल-जवाब, व्हाइट हाउस ने कहा- हम हर सहयोग करेंगे

गोपनीय दस्तावेज को लेकर विशेष वकील ने बाइडन से किए सवाल-जवाब, व्हाइट हाउस ने कहा- हम हर सहयोग करेंगे

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के डेलावेयर में आवास और वाशिंगटन डीसी में उनके निजी कार्यालय में मिले गोपनीय दस्तावेजों की कुल संख्या लगभग दो दर्जन हो गई है। इसी मामले की जांच के लिए न्याय विभाग ने जनवरी में एक विशेष वकील नियुक्त किया था। अब वकील ने दस्तावेजों की जांच के सिलसिले में बाइडन से सवाल-जवाब किए हैं। व्हाइट हाउस काउंसिल के कार्यालय के प्रवक्ता इयान सैम्स ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो दिनों तक राष्ट्रपति बाइडन से व्हाइट हाउस में पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि जांच के लिए नियुक्त विशेष वकील रॉबर्ट हूर ने सवाल जवाब किया। उन्होंने कहा, 'हमने शुरू से ही कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और व्हाइट हाउस जांच में हर संभव सहयोग कर रहे हैं । पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मामले से संबंधित जो भी जानकारी होती है उसे हम सार्वजनिक रूप से बताते हैं।' बाइडन के आवास और निजी कार्यालय से कुछ और गोपनीय दस्तावेज मिले : व्हाइट हाउस 'व्हाइट हाउस' ने जनवरी में कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आवास और उनके निजी कार्यालय से कुछ और गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। वाशिंगटन में बाइडन के निजी कार्यालय से बरामद ये दस्तावेज 2009 से 2016 के बीच के हैं, जब वह उपराष्ट्रपति थे । राष्ट्रपति कार्यालय 'व्हाइट हाउस' के विशेष वकील रिचर्ड सॉबर ने एक बयान में कहा था कि नवंबर 2022 में पेन बाइडन सेंटर में सरकारी दस्तावेज मिलने के बाद और न्याय विभाग के साथ निकटता से समन्वय करते हुए, राष्ट्रपति के वकीलों ने बाइडन के विलमिंगटन और रेहोबोथ बीच, डेलावेयर, आवासों की तलाशी ली। ये उन स्थानों में शामिल हो सकते हैं जहां पर 2017 में सत्ता हस्तांतरण के समय उपराष्ट्रपति कार्यालय से फाइल भेजी गई होंगी। बाद में, राष्ट्रपति बाइडन ने मेक्सिको में संवाददाताओं से कहा था कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ था कि कुछ वर्गीकृत दस्तावेज एक निजी कार्यालय में पाए गए थे। बाइडन ने कहा था कि वह इस बात से अनजान हैं कि उन कागजात में क्या है और अधिकारियों के साथ 'सहयोग' कर रहे हैं । 'व्हाइट हाउस' ने पूर्व में कहा था कि न्याय विभाग यहां बाइडन के थिंक-टैंक कार्यालय में मिले पिछले ओबामा - बाइडन प्रशासन से " वर्गीकृत चिह्नों के साथ कुछ दस्तावेजों की समीक्षा कर रहा है। बाइडन ने कहा था कि मुझे इस बारे में बताया गया और यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वहां कोई सरकारी रिकॉर्ड था जो उस कार्यालय में ले जाया गया था।

Skip to content