गोलाघाट ( हिंस)। राज्य में पंचायत चुनाव से पहले असम गण परिषद (अगप) ने अपने गोलाघाट में शुक्रवार को अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर एक सौ चालीस महिलाओं ने महिलाओं ने अगप की सदस्यता ग्रहण की है। स्थानीय अगप के जिला कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में अगप अध्यक्ष और असम सरकार के मंत्री अतुल बोरा ने गोलाघाट जिले में पार्टी के आधार को मजबूत करने का दावा किया। बोरा ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि कुछ दिनों के बाद अपनी पार्टी की तैयारियों के बारे में खुलासा करेंगे। मंत्री ने राइजर दल के अध्यक्ष और विधायक अखिल गोगोई के संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। मंत्री बोरा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की निधन पर शोक भी व्यक्त किया।
