गोलाघाट में डंपर की चपेट में आने से एक की मौत

गोलाघाट में डंपर की चपेट में आने से एक की मौत

गोलाघाट में डंपर की चपेट में आने से एक की मौत

गोलाघाट (असम), 28 दिसंबर (हि.स.)। गोलाघाट में डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि शहर के बेंगेनाखोवा रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चली गई। शिकायत के अनुसार डंपर (एएस-05एसी-3014) ने बाइक (एएस-05एन-2007) को पीछे से तेज गति से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गिर गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर के चालक ने बाइक को उस समय टक्कर मार दी, जब वह अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। डंपर को भी जब्त कर लिया गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

Skip to content