गोवंश के अवशेष मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

गोवंश के अवशेष मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

गोवंश के अवशेष मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

मेरठ, (हि.स.)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-58 स्थित डाबका गांव के निकट रजवाहे में गोवंश के अवशेष मिलने पर भाजपा कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकताओं को समझाकर शांत किया । जेसीबी मशीन से गोवंश के अवशेष जमीन में दबवा दिए और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। एनएच-58 स्थित डाबका निवासी भाजपा नेता ऋतिक वशिष्ठ सोमवार को अपने दादा को डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे। इसी बीच गांव के निकट रजवाहे में उन्होंने गोवंश के अवशेष को कुत्तों को नोचते हुए देखा। भाजपा ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी तो लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण आए दिन गोवंश का कटान हो रहा है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामला बिगड़ता देखकर पुलिस ने लोगों को आरोपितों के खिलाफ का- र्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हो गए । जेसीबी मशीन मंगवाकर गोवंश के अवशेष को गड्ढे में दबवा दिया गया । कंकरखेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार, आ- रोपितों की तलाश की जा रही है। गोवंश का कटान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Skip to content