ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का तूफान थमने के संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का तूफान थमने के संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का तूफान थमने के संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। सोमवार को वैश्विक स्तर पर आए बिकवाली के तूफान के थमने के संकेतमिल रहे हैं । अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार करके बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में भी मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान रिकवरी होती नजर आई। डाउ जॉन्स निचले स्तर से करीब 1,250 अंक सुधर कर बंद हुआ। वही एसएंडपी 500 इंडेक्स ने भी बड़ी गिरावट के बाद अंतिम दौर में निचले स्तर से शानदार रिकवरी की और 0.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,062.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, नैस्डेक 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,603.26 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 653.02 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की जोरदार मजबूती के साथ 38,618.62 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान भी लगातार बिकवाली का दबाव

बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 352.90 अंक यानी 4.58 प्रतिशत टूट कर 7,702.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 347.83 अंक यानी 5.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,927.12 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 852.10 अंक यानी 4.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,789.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में भी मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में 5 के

सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 के सूचकांक गिरावट का शिकार होकर

लाल निशान में बने हुए हैं। लंबी छुट्टी के बाद कारोबार शुरू करने वाला इंडोनेशिया स्टॉक एक्सचेंज का जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स बड़ी गिरावट का शिकार हो गया है। फिलहाल यह सूचकांक 508.55 अंक यानी 7.81 प्रतिशत लुढ़क कर 6,002.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 5.27 प्रतिशत टूट कर 1,065.89 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 945.97 अंक यानी 4.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,286.38 अंक के स्तर पर और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.57 प्रतिशत फिसल कर 3,485.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 263 अंक यानी 1. 18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,583 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 356.31 अंक यानी 1.80 प्रतिशत उछल कर 20, 184.61 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 1,562.18 अंक यानी 5.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,698.76 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.90 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,124.77 अंक के स्तर पर और कोस्पी इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,337.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का तूफान थमने के संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का तूफान थमने के संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार