
नई दिल्ली
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही । इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आमतौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,776.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.46 प्रतिशत उछल कर 18, 271.86 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया । डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 42,636.64 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,663.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 1.06 प्रतिशत उछल कर 8,108.59 दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,705 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,967.18 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स ने बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 219.27 अंक यानी 3.52 प्रतिशत उछल कर 6,454.89 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.87 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,638.69 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा निक्केई इंडेक्स 254.79 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,035.33 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1, 192.08 अंक के स्तर पर, हैंग सेंग इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की छलांग लगा कर 23,394.94 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,375.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 257.13 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23, 109.79 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एशियाई बाजार में भी आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। एशियाई बाजारों में इकलौता ताइवान वेटेड इंडेक्स फिलहाल 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22, 251.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
लोकसभा ने मंजूर किया फायनेंस बिल वित्त मंत्री ने दी टैक्सपेयर्स को राहत
नई दिल्ली। लोकसभा ने भारतीय सरकार के फायनेंस बिल 2025 को पास कर दिया, जिसमें 35 सरकारी संशोधन शामिल हैं। यह फाइनेंस बिल केंद्रीय बजट 2025-26 के प्रपोजल को लागू करने की प्रक्रिया का हिस्सा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बिल को समर्थन दिया और बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देने की घोषणा की। ईवी बैटरी और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए कस्टम्स ड्यूटी में छूट भी दी गई फाइनेंस बिल 2025 पर हुई डिबेट में वित्त मंत्री ने टैरिफ रेशनलाइजेशन और डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए किए गए बदलावों को बताया। इसके साथ ही, ईवी बैटरी और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए कस्टम्स ड्यूटी छूट भी दी गई है। बजट को लोकसभा ने मंजूरी दे दी है, लेकिन इसे अब राज्यसभा में भी चर्चा के लिए रखा जाएगा। वित्त मंत्री ने आम बजट में वित्त वर्ष 2025-26 में फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य 4.4 फीसदी रखा गया है, जो कि वित्त वर्ष 2024-25 में 4.8 फीसदी था। केंद्रीय बजट 2025-26 में खपत को बढ़ाने के लिए || इनकम टैक्स छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये सालाना कर दिया गया है। इससे मिडिल क्लास के हाथ में पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे बचेंगे। बजट में नेट मार्केट बॉरोइंग 11.54 लाख करोड़ रुपये तय की गई है। बाकी का फंड स्मॉल सेविंग्स स्कीम से आएगा।
