चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का अवसर नहीं मिलने से अब भी दुखी हैं सिराज

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का अवसर नहीं मिलने से अब भी दुखी हैं सिराज
चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का अवसर नहीं मिलने से अब भी दुखी हैं सिराज

अहमदाबाद। आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की ओर से शानदार प्रदर्शन कर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में शामिल नहीं किये जाने से अब भी दुखी हैं। तब ये कहकर सिराज को शामिल नहीं किया गया था कि वह नई गेंद से प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं। वहीं आईपीएल में सिराज ने अपने प्रदर्शन से इसे गलत साबित कर दिया है। सिराज को अब तक दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला है। अवार्ड समारोह में सिराज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाये और उन्होंने कहा, जब आप अपने घरेलू मैदान पर आते हैं, तो यह एक अलग ही बात होती है। परिवार भी देख रहा होता है और इससे आपको आत्मविश्वास भी मिलता है। वहीं पिछले सात सत्र में आरसीसी की ओर से खेलने के दौरान ये बात नहीं थीं। टीम बदलने के बाद मैंने अपनी गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और मानसिकता में जो काम किया है, उससे मुझे सहायता मिल रही है। इसके बाद सिराज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चयन नहीं होने को लेकर कहा, शुरुआत में मुझे बेहद निराशा हुई पर इसके बाद मैंने अपने को समझाया और अपनी मानसिकता, अपनी फिटनेस बेहतर करने पर ध्यान दिया। अब मैं अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा हूं। सिराज ने साथ ही कहा, जब आपका चयन राष्ट्रीय टीम के लिए) नहीं होता है, तो दुख तो होता ही है पर इसके बाद मैंने आईपीएल पर ध्यान दिया और अब इसका लाभ मुझे मिल रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का अवसर नहीं मिलने से अब भी दुखी हैं सिराज
चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का अवसर नहीं मिलने से अब भी दुखी हैं सिराज