चैंपियंस ट्रॉफी में पाकको लगे झटके पे झटके, करोड़ों का हुआ नुकसान

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकको लगे झटके पे झटके, करोड़ों का हुआ नुकसान
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकको लगे झटके पे झटके, करोड़ों का हुआ नुकसान

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। करीब 30 साल बाद पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी और वह लीग चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया। दूसरी और विज्ञापनों से होने वाली मोटी कमाई से भी पाकिस्तान महरूम रह गया। 3 दशक बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने से पाकिस्तान को मोटी कमाई की उम्मीद थी, लेकिन उसे भारत से दुश्मनी का खामियाजा भुगतना पड़ा। पहले तो भारत के पाकिस्तान में खेलने नहीं जाने की वजह से विज्ञापनों की कमाई पर असर पड़ा और फिर उसके टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह से स्टेडियम खाली रहे। इस पर भी पाकिस्तान को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया भारत को सेमीफाइनल में हरा देगा तो फाइनल मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मोटा पैसा मिलेगा, लेकिन भारत ने इस उम्मीद पर भी पानी फेर दिया और पीसीबी को करोड़ों का नुकसान हुआ । भारतीय टीम ने अपने सभी चारों मैच दुबई में खेले जिससे पीसीबी को 156 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ । अब फाइनल भी पाकिस्तान में न होकर दुबई में खेला जाएगा, जिससे पीसीबी को और 39 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कुल 195 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। रही-सही कसर बारिश ने पूरी कर दी।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकको लगे झटके पे झटके, करोड़ों का हुआ नुकसान
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकको लगे झटके पे झटके, करोड़ों का हुआ नुकसान