जमशेदपुर एफसी की डिफेंस को भेदकर फाइनल में पहुंचा मोहन बागान

जमशेदपुर एफसी की डिफेंस को भेदकर फाइनल में पहुंचा मोहन बागान
जमशेदपुर एफसी की डिफेंस को भेदकर फाइनल में पहुंचा मोहन बागान

कोलकाता

लीग शील्ड विजेता मोहन बागान सुपरजायंट की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उनका मुकाबला 12 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर बेंगलुरू एफसी से होगा। मोहन बागान सुपरजायंट ने सोमवार रात विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए आईएसएल 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 2-0 से हराया और 3-2 के कुल गोल अंतर के जरिये लगातार तीसरे खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। मेजबान टीम की जीत में ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जैसन कमिंग्स ने 51वें मिनट में पेनल्टी किक के जरिये और मिडफील्डर अपुया ने 90 +4वें मिनट में इस सीजन का अपना पहला गोल किया। अया को निर्णायक गोल करने और मिडफील्ड में भरपूर मेहनत करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

घरेलू मैदान पर मोहन बागान सुपर जायंट की शानदार जीत से स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे, क्योंकि उनकी टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। वहीं, रेड माइनर्स की संघर्षपूर्ण हार से मुख्य कोच खालिद जमील जरूर निराश होंगे, क्योंकि इस सीजन में उनकी टीम का सफर समाप्त हो गया। हालांकि खालिद जमील के रेड माइनर्स ने अपने घर पर डबल- लेग सेमीफाइनल का पहला मुकाबला 2-1 से जीता

था।

मैच का पहला गोल 51 वें मिनट में पेनल्टी किक के जरिये आया, जब ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जैसन कमिंग्स ने मोहन बागान सुपर जायंट को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 (कुल गोल अंतर 2-2) कर दिया। एमबीएसजी को पेनल्टी किक के रूप में यह सुनहरा मौका 50वें

मिनट में मिला, जब बायीं तरफ से मिली कॉर्नर किक पर जैसन कमिंग्स ने क्रॉस डालकर गेंद को बॉक्स के अंदर पहुंचा, लेकिन गेंद स्कॉटिश सेंटर – बैक टॉम एल्ड्रेड के हैडर के बाद जमशेदपुर एफसी के सेंटर- बैक प्रणय हल्दर के हाथ में जा लगी और रैफरी तेजस नागवेंकर ने लंबी सीटी बजाकर पेनल्टी किक का इशारा कर दिया। इसके बाद कमिंग्स ने करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बॉटम राइट कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया जबकि जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर एल्बिनो गोमेज गलत अनुमान के साथ विपरीत दिशा

की तरफ डाइव लगा बैठे।

पांच मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 90 + 4 वें मिनट में मिडफील्डर इस सीजन का अपना पहला

अपुया

गोल करके मोहन बागान सुपर जायंट की बढ़त को दोगुना करते हुए स्कोर 2- ० (कुल गोल अंतर 3 – 2 ) कर दिया। मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा बॉक्स के बायीं तरफ से गेंद को माइनस करके सेंटर किया, जहां मौजूद अपुया ने लगभग 25 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को टॉप राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि जमशेदपुर एफसी के गोलकीपर एल्बिनो गोमेज अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए ।

पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़कर बढ़त बनाने में नाकाम रहीं । लिहाजा, दोनों टीमें 0-0 की बराबरी के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गईं। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मोहन बागान सुपर जायंट का 77 फीसदी रहा। एमबीएसजी ने 17 प्रयास भी किए, जिनमें से सात शॉट टारगेट पर रखे लेकिन पूरे हाफ के दौरान दबदबा बनाए रखने के बावजूद गोल नहीं कर पाए। वहीं, गेंद पर 23 फीसदी कब्जा रखने वाली जमशेदपुर

एफसी की ओर से चार प्रयास किए गए, जिनमें से एक शॉट टारगेट पर रहा, लेकिन गोल नहीं आया। हालांकि मिडफील्डर सौरभ दास ने गोल- लाइन सेव करके अपनी टीम को पिछड़ने से बचाया और उनके अलावा गोलकीपर एल्बिनो गोमेज ने कुछ अच्छे बचाव करके शतक (बचाव का पूरा किया। इस दौरान मेजबान टीम बेहद आक्रामक रणनीति के साथ खेली, जिस कारण ज्यादातर खेल विपक्षी हाफ और बॉक्स के अंदर व आस-पास ही हुआ, जिसे रेड माइनर्स लगातार डिफेंस करते हुए दबाव झेलते रहे और अपने ऊपर गोल नहीं होने दिया ।

जमशेदपुर एफसी की डिफेंस को भेदकर फाइनल में पहुंचा मोहन बागान
जमशेदपुर एफसी की डिफेंस को भेदकर फाइनल में पहुंचा मोहन बागान