जान को खतरा होने की बात कहने पर श्रीलंका के खेल मंत्री बर्खास्त, राष्ट्रपति ने हरिन फर्नांडो को सौंपी मंत्रालय की जिम्मेदारी

जान को खतरा होने की बात कहने पर श्रीलंका के खेल मंत्री बर्खास्त, राष्ट्रपति ने हरिन फर्नांडो को सौंपी मंत्रालय की जिम्मेदारी

जान को खतरा होने की बात कहने पर श्रीलंका के खेल मंत्री बर्खास्त, राष्ट्रपति ने हरिन फर्नांडो को सौंपी मंत्रालय की जिम्मेदारी

कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने खेल मंत्री रोशन रणसिंघे को बर्खास्त कर दिया। रोशन ने इससे कुछ घंटे पहले दावा किया था कि देश के क्रिकेट प्रशासन में भ्रष्टाचार उजागर करने के कारण उनकी जान को खतरा है। रोशन ने यह भी कहा था कि यदि उनके साथ कुछ होता है तो राष्ट्रपति और उनके चीफ आफ स्टाफ को जिम्मेदार माना जाए। रिन फर्नांडो ने संभाली खेल एवं युवा मामले की जिम्मेदारी... पर्यटन एवं भूमि मंत्री हरिन फर्नांडो को रोशन की जगह खेल एवं युवा मामले की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक में भाग लेने पहुंचे रोशन रणसिंघे को राष्ट्रपति विक्रमसिंघे द्वारा हस्ताक्षरित बर्खास्तगी का पत्र सौंपा गया। पत्र कहा गया है कि रणसिंघे को खेल एवं युवा मामले और सिंचाई मंत्री के पद से मुक्त कर दिया गया है। रोशन रणसिंघे ने संसद में क्या कहा था…. इससे पहले रोशन ने संसद में कहा था कि विक्रमसिंघे उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए फंसाने के प्रयास में हैं। राष्ट्रपति एक वाहन से संबंधित जाली तथ्यों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आयातित वाहन को अधिकारियों ने झूठे आरोप में फंसाने के लिए जब्त कर लिया था । रणसिंघे ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया था निलंबित…. इससे पहले क्रिकेट विश्व कप में भारत के हाथों पराजित होने के बाद रणसिंघे ने छह नवंबर को पूरे श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) बोर्ड को निलंबित कर दिया और विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अगुआई में अंतरिम समिति गठित कर दी थी, लेकिन अपील कोर्ट ने एक दिन बाद एसएलसी को बहाल कर दिया था ।

Skip to content