जूही ने बदलवाया था केकेआर की जर्सी का रंग

जूही ने बदलवाया था केकेआर की जर्सी का रंग
जूही ने बदलवाया था केकेआर की जर्सी का रंग

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को रॉयल चैलेंसर्स (आरसीबी) के हाथों हाथों हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर की जर्सी में अब तक काफी बदलाव आये हैं और इसका कारण इसकी सहमालिकन जूही चावला रही हैं। केकेआर की जर्सी शुरुआत में काले रंग की थी पर जूही का मानना था कि ये मनहूस थी। इसी कके कारण उन्होंने इसे बदलने को कहा था। एक वीडियो में बताया या है कि कैसे जूही के अंधविश्वासी होने के चलते टीम की जर्सी का रंग बदलना पड़ा था। जूही कहती हैं कि दक्षिण अफ्रीका में लगातार हार के बाद जब वो टीम के साथ वापस लौटीं तो उनका मानना था कि काले रंग की जर्सी के कारण ही टीम हार रही है। इस वीडियो में जूही के पति जय मेहता कहते हैं कि जब जूही ने उन्हें अपने अंधविश्वास के बारे में बताया तो शुरुआत में किसी ने उनकी बात नहीं मानी। उन्हें लगा कि वो हार की वजह से कुछ भी कह रही हैं और ये सब बेकार की बातें हैं। वहीं वीडियो में जूही कहती हैं कि वो शुरुआत से ही केकेआर में काली जर्सी नहीं चाहती थीं। इस अभिनेत्र ने कहा, ‘मुझे काले रंग से कुछ तो दिक्कत थी। मुझे लगता था कि ये रंग टीम के उत्साह को नहीं बढ़ा रहा । जब हम लगातार हार के वापस आए तो मुझे लगा कि बस अब बहुत हो गया अब हमें जर्सी का रंग बदलना होगा।’ इसी के बाद जर्सी का रंग काले से बदलकर पर्पल रखा गया जूही का अंदाजा सही निकला। जर्सी का रंग बदलते ही टीम जीतने लगी। टीम की पहली जर्सी का काला रंग सहमालिक शाहरुख खान ने तय किया था ।

जूही ने बदलवाया था केकेआर की जर्सी का रंग
जूही ने बदलवाया था केकेआर की जर्सी का रंग
Skip to content