जेकेजे ज्वेलर्स के कलैक्शन को लोगोंं ने खूब सराहा

जेकेजे ज्वेलर्स के कलैक्शन को लोगोंं ने खूब सराहा

जेकेजे ज्वेलर्स के कलैक्शन को लोगोंं ने खूब सराहा

गुवाहाटी। देश की अग्रणी तथा सबसे लोकप्रिय ज्वेलरी ब्रांड में से एक राजस्थान के जयपुर स्थित जेकेजे ज्वेलर्स की ओर से पहली बार गुवाहाटी में पोलकी ज्वेलरी एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। खानापाड़ा स्थित होटल ताज विवांता में आयोजित इस एक दिवसीय प्रदर्शनी को ग्राहकों ने खूब सराहा। जेकेजे ज्वेलर्स की ओर से अपने एक्सक्लूसिव आभूषणों के कलेक्शन व डिजाइन के साथ प्रदर्शनी लगाई गईं थीं। इस सिलसिले में जेकेजे ज्वेलर्स के जतिन मोसून ने बताया कि हमे ऐसा लग ही नहीं रहा की हम गुवाहाटी में पहली बार प्रदर्शनी आयोजित कर रहे हैं। यहां के लोग व उनकी चॉइस की भी दात देनी होगी। हमरे कलैक्शन को यहां के ग्राहकों ने खूब सराहा और खरीददारी भी की। उन्होंने बताया कि इस बार गुवाहाटी में आयोजित एक दिवसीय प्रदर्शनी में डायमंड और पोल्की के एकया कलेक्शन प्रस्तुत किए गए, जो अपने आप में एक हैं। हमारा मानना है कि हर ब्राइड अपने आप में एक सेलिब्रिटी है और अपने आपको एक सेलिब्रिटी की तरह ही हमरे आभूषण पहनने के बाद महसूस करता है। उन्होंने कहा की जेकेजे ज्वेलर्स 1868 में स्थापित एक विश्वसनीय ब्रांड है, जिसके जयपुर में तीन शोरूम है। यह शोरूम एमआई रोड, मानसरोवर और विद्याधर नगर में स्थित हैं, जहां देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं और अपने पसंदीदा आभूषणों की खरीदारी उचित दरों पर करते हैं। जेकेजे ज्वेलर्स की स्थापना सत्यनारायण मोसुन ने की थी। आज जेकेजे ज्वेलर्स की बागडोर उनके भाई श्याम सुंदर, प्रमोद सहित उनके पुत्र पुखराज, सुनील, अनिल, चेतन संभाल रहे हैं। उन्होंने सभी गुवाहाटी वासियों से मिले प्यार हेतु तहे दिल से आभार व्यक्त किया और जल्द ही पुन: यहां प्रदर्शनी आयोजित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि गुवाहाटीवासी जयपुर आकर जेकेजे ज्वेलर्स के शोरूम में कलेक्शन को देखें एवं खरीदारी कर अपने खास मौकों को और यादगार बनाएं।

Skip to content