जोराबाट में 32 मवेशी लदा ट्रक जब्त

जोराबाट में 32 मवेशी लदा ट्रक जब्त

जोराबाट में 32 मवेशी लदा ट्रक जब्त

गुवाहाटी (हिंस)। गुवाहाटी के नजदीकी इलाके जोराबाट में आज अवैध रूप से तस्करी कर लाए गए मवेशियों से लदे वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में 32 मवेशी बरामद किए गए। इसमें शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया । मवेशियों को 16 पहिया ट्रक में अवैध रूप से नुमलीगढ़ से तेजपुर होते हुए गुवाहाटी के रास्ते बर्नीहाट ले जाया जा रहा था। एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में जोराबाट में एनएच- 37 पर जोराबाट पुलिस द्वारा उक्त 16 पहिया ट्रक (एएस-01 क्यूसी - 8342 ) को जब्त किया गया ।

Skip to content