
गुवाहाटी। भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुवाहाटी में भारी ट्रैफिक जाम के कारण कामाख्या मंदिर की अपनी यात्रा रद्द कर दी है। ट्रैफिक में देरी और समय की कमी के कारण उनकी योजना में बदलाव किया गया है, क्योंकि तेंदुलकर और उनका परिवार बुधवार को शाम 5 बजे मुंबई के लिए रवाना होने वाले हैं। यात्रा रद्द करने के अलावा, जोराबाट खानापाड़ा मार्ग पर यातायात जाम के कारण तेंदुलकर के काफिले को दिगारू से होकर वैकल्पिक मार्ग लेना पड़ा, जो सेना शिविर से होते हुए नारेंगी से निकल गया। गुवाहाटी पहुंचने पर तेंदुलकर सीधे रेडिसन ब्लू होटल जाएंगे और मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले थोड़ी देर आराम करेंगे।
