
रंगिया (विभास)। अखिल असम छात्र संघ के आह्वान पर तथा असम उन्नति सभा और असम सेना के सहयोग से कामरूप जिला छात्र संघ द्वारा मंगलवार को रंगिया में ड्रग्स के विरोध में जागरूकता रैली निकाली गई। अखिल असम छात्र संघ के कार्यालय सचिव भवज्योति डेका, अखिल कामरूप जिला छात्र संघ के मुख्य सचिव तौफीकुर रहमान, असम उन्नति सभा के सलाहकार डम्बरू कलिता, असम सेना के आह्वायक नंदेश्वर दास तथा कामालूर जमान के नेतृत्व में रंगिया शहीद भवन प्रांगण से निकाली गई यह रैली रंगिया नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः शहीद भवन प्रांगण में आकर समाप्त की गई। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने ड्रग्स मुक्त असम का निर्माण करे, नशामुक्त असम का निर्माण करे, ड्रग्स व्यापारियों को गिरफ्तार करे आदि नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान असम छात्र संघ के कार्यालय सचिव भवज्योति डेका ने कहा कि असम ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा ड्रग्स व्यापारियों को गिरफ्तार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अबतक ड्रग्स के चंगुल में पड़कर कई परिवार बर्बाद हो गए है। उन्होंने सरकार से ड्रग डीलरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कामरूप जिला छात्र संघ के मुख्य सचिव तौफीकुर रहमान ने कहा कि असम को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए ड्रग्स से जुड़े गिरोह को शीघ्र ही पकड़ना चाहिए। सभी छोटे बड़े ड्रग्स व्यापारियों को पकड़ने से ही असम ड्रग्स मुक्त बन सकता है। विरोध कार्यक्रम में असम उन्नति सभा, कामरूप जिला समिति के सलाहकार ननीधर कलिता, उपाध्यक्ष उमेश कलिता, जिला छात्र संघ के सलाहकार गोलोक राजवंशी, उपाध्यक्ष बुबुल अली मौजूद रहे।
