ढेकियाजुली में ढोल बजाने की कार्यशाला

ढेकियाजुली में ढोल बजाने की कार्यशाला

ढेकियाजुली में ढोल बजाने की कार्यशाला

शोणितपुर (हि.स.)। असमिया संस्कृृति के प्राण सरीखा उत्सव रंगाली बिहू के आयोजन को महज एक महीने का समय शेष है। इस बीच राज्यभर में अब असमिया समाज पूरे उत्साह के साथ रंगाली बिहू को मनाने की तैयारियों में जुट गया है। इसके मद्देनजर राज्य में बिहू कार्यशालाएं शुरू की जा रही हैं। इस कड़ी में ढेकियाजुली भी पीछे नहीं है। ढेकियाजुली के शंकरदेव शिशु निकेतन विद्यालय की पहल के तहत विद्यालय परिसर में 15 दिवसीय बिहू नृत्य और ढोल बजाने की कार्यशाला शुरू की गई हैं। बबीता सैकिया और हेमंत गोस्वामी की देखरेख में 15 दिवसीय कार्यशाला में लगभग एक सौ छात्र भाग ले रहे हैं। इनमें विभिन्न जाति, भाषा और समुदायों के छात्र शामिल हैं। वहीं शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर के शालनीबाड़ी थाने की पुलिस ने सोनाबिल में तस्करी के आरोप में 32 मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया है। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रक का काफी दूर तक पीछा करने के बाद जब्त किया।

Skip to content