तीन साल की बच्ची की निर्मम हत्या, दो युवक हिरासत में

तीन साल की बच्ची की निर्मम हत्या, दो युवक हिरासत में

तीन साल की बच्ची की निर्मम हत्या, दो युवक हिरासत में

फरीदाबाद, 15 नवंबर (हि.स.)। शहर की राजीव कालोनी में तीन साल की एक बच्ची की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया। मंगलवार रात को पड़ोस के मकान के बाथरूम में बच्ची का शव एक थैले में बरामद किया गया। बच्ची की गर्दन धारदार हथियार से काटी गई थी और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। बच्ची का दो दिन बाद 17 नवंबर को ही जन्मदिन भी था। पुलिस ने दो किराएदार युवकों का हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार राजीव कालोनी निवासी सुनील की तीन साल की बेटी संध्या मंगलवार दोपहर को खेलते समय अचानक से लापता हो गई थी। सुनील मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। दो दिन बार 17 नवंबर को बच्ची का जन्मदिन था। बच्ची के अचानक गायब होने से पूरा परिवार परेशान हो गया। उसने बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला। सुनील कुछ पड़ोसियों के साथ नगर के सेक्टर-58 थाने गए और बेटी के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी। आरोप है कि एएसआई इशाक ने उन्हें पहले बच्ची को आसपास तलाश करने और सुबह इसकी जानकारी थाने में देने को कहा। इस पर सुनील लौट गए और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। जब बच्ची नहीं मिली, तब वे दोबारा से पुलिस चौकी गए। इस पर एएसआई इशाक बच्ची की तलाश करने के लिए पहले बच्ची के घर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद आसपास के घरों में घुसकर बच्ची को तलाश किया गया। उनके साथ पड़ोस के कुछ लोग आसपास से घरों में तलाशी लेने लगे तब सुनील के घर के बगल में एक मकान के बाथरूम में बच्ची का शव एक थैले में मिला। बच्ची के गला में कटने का निशान और मुंह में कपड़ा भी ठूंसा था। उसके शव की शिनाख्त माता-पिता ने की। तीन साल की बच्ची की निमर्म हत्या की सूचना मिलने पर एसीपी, क्राइम ब्रांच और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसीपी सुधीर तनेजा ने बताया कि मौके से सभी साक्ष्यों को जुटाने के बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिस मकान में बच्ची का शव मिला, उसके दो किराएदार सुरेश गिरी (40) और घनश्याम (20) को हिरासत में ले लिया है। दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और इनके तीसरे साथी की तलाश है। एसीपी तनेजा ने बताया कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Skip to content