त्रिपुरा में एक करोड़ रुपए का ड्रग्स जब्त, तस्कर फरार

त्रिपुरा में एक करोड़ रुपए का ड्रग्स जब्त, तस्कर फरार

त्रिपुरा में एक करोड़ रुपए का ड्रग्स जब्त, तस्कर फरार

अगरतला (हिंस) । बांग्लादेश की सीमा पर स्थित त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के मेलाघर से पुलिस ने करोड़ों रुपए मूल्य का ड्रग्स जब्त किया है । सिपाहिजाला के पुलिस अधीक्षक बी रेड्डी ने आज बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पिछले 3-4 दिनों से फारूक हुसैन नामक एक तस्कर पर नजर रख रही थी। सूचना के अनुसार उसने भारी मात्रा में ड्रग्स रखा था। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इस ड्रग्स के भंडार के बारे में जानकारी मिल रही थी । पुलिस अधिकारी अभियान चलाने से पहले फारूक हुसैन पर नजर रख रहे थे । मेलाघर थाना के प्रभारी देबाशीष साहा के नेतृत्व में फारूक के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लगभग एक करोड़ रुपए का ड्रग्स जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फारूक हुसैन के घर के एक परित्यक्त कमरे में छिपाई गई 35 हजार 200 याबा गोलियां और फेंसिडिल की 158 बोतलें जब्त की। छापेमारी के दौरान फारूक हुसैन को पकड़ा नहीं जा सका, क्योंकि वह पुलिस के पहुंचने की सूचना पाकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस अधीक्षक रेड्डी ने आश्वासन दिया है कि तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Skip to content