थार सवारों ने नर्सिंग कर्मचारी को कुचला, मौत

थार सवारों ने नर्सिंग कर्मचारी को कुचला, मौत

थार सवारों ने नर्सिंग कर्मचारी को कुचला, मौत

मेरठ, 13 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ में नशे में धुत्त थार गाड़ी सवारों ने मैरिज होम की पार्किंग में खड़े युवक को कुचल दिया। अस्पताल में युवक की मौत हो गई। दो थार गाड़ी में लोग एक-दूसरे से रेस लगा रहे थे। वारदात को अंजाम देकर थार सवार फरार हो गए। किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी नावेद मेरठ के आनंद अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी था। मंगलवार की देर रात नावेद अपने फूफा मुदस्सिर के साथ लोहिया थाना क्षेत्र के हापुड़ हाईवे स्थित रॉयल गार्डन में शादी समारोह में आया था। रात 12 बजे नावेद और मुदस्सिर विवाह मंडप की पार्किंग में खड़े थे। इसी बीच दो थार गाड़ी सवार एक-दूसरे से रेस लगा रहे थे। तेज रफ्तार थार सवारों ने गाड़ी नावेद के ऊपर चढ़ा दी। थार सवार शराब के नशे में धुत्त थे। उन्होंने थार को पीछे हटाकर फिर से नावेद पर चढ़ा दी। जबकि मुदस्सिर बाल-बाल बच गया। इसके बाद थार सवार मौके से फरार हो गए। इसी बीच लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। घायल नावेद को लेकर लोग आनंद अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने थार गाड़ी का नंबर पुलिस को बता दिया। नावेद के परिजनों ने रात में ही लोहिया नगर थाने में थार सवार युवकों के खिलाफ तहरीर दी। सीओ अमित राय के अनुसार, गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है। विवाह मंडप में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Skip to content