दिल्ली कैपिटल्स की जीत के दौरान बने कई रिकार्ड

दिल्ली कैपिटल्स की जीत के दौरान बने कई रिकार्ड
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के दौरान बने कई रिकार्ड

विशाखापत्तनम | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18 सत्र के पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ ही कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं। दिल्ली ने इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया। इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 209 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। इसके बाद दिल्ली को जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 19 ओवर और तीन गेंदों में हासिल कर लिया। दिल्ली की जीत में आशुतोष शर्मा की अहम भूमिका रही। इस युवा ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 31 गेंदों में ही 66 रन बनाकर टीम को जीत दिलायी। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए। यह आईपीएल इतिहास में दिल्ली के लक्ष्य का पीछ करते हुए बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। ये पहली बार था, जब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किसी टीम ने 200 से अधिक रन बनाये थे। ये आईपीएल इतिहास में पहली बार है दिल्ली कैपिटल्स एक विकेट से कोई मैच जीती है। दिल्ली के लिए यह मुकाबला बेहद इसलिए भी मुश्किल था क्योंकि एक समय टीम ने 90 रनों पर ही पांच विकेट खो दिए थे। इसके बाद आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम की वापसी करायी। विपराज ने 15 गेंदों में 39 रन बनाए, जिससे दिल्ली को जीत की उम्मीद जगी । आखिरी ओवर में आशुतोष ने छक्का लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। आशुतोष ने 66 रन बनाये। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सातवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्षर पटेल और क्रिस मॉरिस के नाम था। अक्षर पटेल ने साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रन बनाए थे, जबकि क्रिस मॉरिस ने 2017 में उसी 52 रन बनाए थे।

दिल्ली कैपिटल्स की जीत के दौरान बने कई रिकार्ड
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के दौरान बने कई रिकार्ड