
कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फैंस की पसंदीदा कंटेस्टेंट दीपिका कक्कड़ ने शो को बीच में ही छोड़ दिया है। यह खबर उनके चाहने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। दीपिका लंबे समय बाद इस शो के जरिए टीवी पर वापसी कर रही थीं और दर्शकों को उनकी कुकिंग स्किल्स काफी पसंद आ रही थीं। हालांकि, हाल ही में वह होली एपिसोड में नजर नहीं आईं, जिसके बाद से उनके शो छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने हेल्थ इश्यू के कारण शो से अपना नाम वापस ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, कुछ समय पहले दीपिका के हाथ में चोट लगी थी, जिसके चलते वह शू- टंग से दूर थीं। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स या दीपिका की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दीपिका के बाहर होने के बाद अब शो में टॉप 9 कंटेस्टेंट बचे हैं। इससे पहले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर का एलिमिनेशन हो चुका था और उनकी जगह वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आयशा जुल्का को शामिल किया गया था।
