दुबई में भारत की जीत से बौखलाया पाकिस्तानी मीडिया

दुबई में भारत की जीत से बौखलाया पाकिस्तानी मीडिया
दुबई में भारत की जीत से बौखलाया पाकिस्तानी मीडिया

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया। भारत की इस शानदार जीत की चर्चा दुनिया भर में हो रही है । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन भारत ने अपने सारे मैच दुबई में खेले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराते हुए विजेता का ताज पहना। इसको मिलाकर भारत के पास अब तीन चैंपियंस ट्रॉफी हो गई हैं, जबकि पाकिस्तान के पास महज एक चैंपियंस ट्रॉफी है। पाकिस्तानी मीडिया अब कह रही है कि एक मैदान पर सारे मैच खेलने से ये तो होना ही था । भारत की इस जीत को पाकिस्तान की मीडिया को जोरों की मिर्ची लगी है और अपनी बौखलाहट मिटाने के लिए भारत की जीत के पीछे मैदान को बता रहा है। जहां पूरी दुनिया टीम इंडिया के परफॉर्मेंस की तारीफ कर रही है, वहीं ये बात पाक मीडिया से बर्दाश्त नहीं हुई है । पाकिस्तान के अखबार डॉन ने लिखा है कि टीम इंडिया को एक ही पिच पर सारे मैच खेलने का फायदा मिला है। पाकिस्तानी अखबार ने पिच और मैदान को फायदेमंद बता, टीम के परफॉर्मेंस को नीचा दिखाने की कोशिश की है। ऐसा सिर्फ मीडिया द्वारा ही नहीं किया गया है, भारत की जीत के समय पीसीबी का कोई बड़ा अधिकारी भी वहां मौजूद नहीं था। शोएब अख्तर ने फाइनल के प्रजेंटेशन सेरेमनी से पीसीबी चेयरमैन या किसी और अधिकारी के गायब होने पर सवाल उठाए हैं। 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान ने जीती थी और अब भारत ने ये खिताब उससे छीन लिया है। साथ ही इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान 6 विकेट से बुरी तरह हराया । इसके अलावा भारत की वजह से पाकिस्तान फुल मेजबानी नहीं कर पाया, क्योंकि भारतीय टीम ने अपने सारे मैच दुबई में खेले ।

दुबई में भारत की जीत से बौखलाया पाकिस्तानी मीडिया