देवरा पार्ट -1 ने की शानदार 82 करोड़ रुपये की ओपनिंग

पहले दिन फिल्म देवरा पार्ट -1 ने शानदार 82 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। अब तक, देवरा पार्ट- 1 ने कुल 112 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। साउथ डायरेक्टर कोराताला शिवा की नई फिल्म देवरा पार्ट-1 ने रिलीज के महज दो दिन के अंदर ही 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म, जिसमें जाह्नवी कपूर, जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं । इसके कमाई के इस रफ्तार को देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कल्कि 2898 एडी के नाम था, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन ने अभिनय किया था। फिल्म के लीड हीरो एनटीआर जूनियर ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड से जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान को कास्ट किया है ताकि फिल्म को पूरे देश में बराबरी से दर्शकों के बीच पेश किया जा सके। यह रणनीति अब सफल होती नजर आ रही है, क्योंकि फिल्म न केवल साउथ बल्कि नॉर्थ के सिनेमाघरों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

देवरा पार्ट -1 ने की शानदार 82 करोड़ रुपये की ओपनिंग