दो ट्रक से 47 मवेशी बरामद, चार गिरफ्तार

दो ट्रक से 47 मवेशी बरामद, चार गिरफ्तार

दो ट्रक से 47 मवेशी बरामद, चार गिरफ्तार

गुवाहाटी ( हिंस) । गुवाहाटी की खेत्री पुलिस ने पशु तस्करी में शामिल दो तस्करों को 28 मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के डिमोरिया कालेज के पास चलाए गए एक अभियान के दौरान ट्रक (एनएल-01एडी-1142 ) को जब्त किया गया। ट्रक से कुल 28 मवेशियों को बरामद किया गया है । बरामद किए गए सभी मवेशियों को मेघालय के पशु बाजार तक ले जाया जा रहा था। इस मामले में चालक सहित दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान असगर अली (26, शिलापथार) और अतताफ अली (20, शिलापथार) के रूप में की गई। वहीं, अन्य एक अभियान के दौरान सोनापुर पुलिस ने टाटा अल्ट्रा वाहन (एएस- 01 क्यूसी - 0994) से 19 मवेशियों को बरामद किया है। डिगारू प्वाइंट पर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान मोहम्मद इफ्तिखार हुसैन (26) और मोहम्मद सूरज अली (50) को 19 मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपी मोरीगांव जिले के रहने वाले बताए गए हैं। बरामद किए गए सभी मवेशियों को बड़े ही क्रूर तरीके से ले जाया जा रहा था। पुलिस इस संबंध में पशु तस्करी अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज कर मामलों की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू है, इसके बावजूद पशुओं की जारी है।

Skip to content