धुबड़ी नगरपालिका की तीन दुकानें सील

धुबड़ी नगरपालिका की तीन दुकानें सील

धुबड़ी नगरपालिका की तीन दुकानें सील

बड़ी (हिंस) । धुबड़ी नगर पालिका ने आज शहर में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। नगर पालिका की किराये की कुछ दुकानों पर छापे मारे गये। बताया गया है कि यह छापामारी उन दुकानों पर किया गया, जो लंबे समय से किराये नहीं दे रहे हैं। अभियान के दौरान तीन दुकानों को सील कर दिया गया। नगर पालिका ने धुबड़ी न्यू मार्केट में एक दुकान के साथ-साथ धुबड़ी शहर में बस स्टैंड पर एक दुकान और मोटर चालकों के एक संघ से संबंधित एक कमरा को सील किया गया। नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी मासी तपन ने मीडिया को बताया कि आने वाले दिनों में धुबड़ी नगरपालिका के तहत गैर- किराये की दुकानों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Skip to content