धोनी की नंबर-7 जर्सी रिटायरः ये सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर; 2017 में सचिन की 10 नंबर जर्सी हुई थी रिटायर

धोनी की नंबर-7 जर्सी रिटायरः ये सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर; 2017 में सचिन की 10 नंबर जर्सी हुई थी रिटायर

धोनी की नंबर-7 जर्सी रिटायरः ये सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर; 2017 में सचिन की 10 नंबर जर्सी हुई थी रिटायर

नई दिल्ली। दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी की नंबर-7 जर्सी अब किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर के लिए उपलब्ध नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे रिटायर करने का फैसला किया है। धोनी के इंटरनेशनल रिटायरमेंट के करीब 3 साल बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने बताया कि धोनी ने अपने पूरे करियर में जिस नंबर की टी-शर्ट पहनी थी, उसे रिटायर करने का फैसला किया है। धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर की नंबर - 10 जर्सी को भी यह सम्मान मिला था। साल 2017 में सचनि की नंबर-10 जर्सी को भी हमेशा के लिए रटायर कर दिया गया था। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह टेस्ट से 2014 में ही संन्यास ले चुके थे। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों, खासकर डेब्यू करने वाले प्लेयर्स को बता दिया गया है कि वो तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों को नहीं चुन सकते हैं। धोनी का जन्म झारखंड (तब बिहार) के रांची में हुआ था। धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के साथ 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जिताई है। दिसंबर 2014 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इनमें उन्होंने 4,876 टेस्ट, 10,773 वनडे और 1,617 टी-20 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4,432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। उन्हीं की कप्तानी में टीम ने 2023 में भी आईपीएल जीता। दिग्गज खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को रिटायर करने की खेल में पुरानी परंपरा रही है। इटालियन फुटबॉल लीग सीरी-ए क्लब नेपोली में कोई भी खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनता है, क्योंकि यह नंबर डिएगो माराडोना पहनते थे। माराडोना ने अकेले दम पर 1987 और 1990 में टीम को लीग टाइटल जिताया था।

Skip to content