नगरबेड़ा में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित

नगरबेड़ा में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित

नगरबेड़ा में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित

नगरबेड़ा (विभास ) । कामरूप जिले के बोको निर्वाचन क्षेत्र का समरिया ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के अंतर्गत 26 स्कूलों के नौवीं कक्षा के 2687 छात्रों के बीच साइकिल वितरण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर नगरबेड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य धनेश्वर दास के निर्देशन में विद्यालय परिसर में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक अजीत दास ने की। मौके पर नगरबेड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रभारी प्राचार्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष मदन पाठक, प्राचार्य धनेश्वर दास, भखुराड़िया पहाड़पारा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक नूर मोहम्मद, नगरबेड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कलिता, उपाध्यक्ष कंडोरप कलिता, असमिया प्रतिदिन पेपर के पत्रकार हाछिनुल अहमद आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। मौके पर विद्यालय की प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष मदन पाठक, धनेश्वर दास ने भाषण के संदर्भ में छात्रों को साइकिल उपलब्ध कराने के सरकार के कार्यों की सराहना की और सभी विद्यालयों के प्रमुखों से इन साइकिलों को सही तरीके से छात्रों को दिलाने में सहयोग की मांग की। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया ।

Skip to content