नगरबेड़ा वन विभाग के छापे में पुठीमारी कलही नदी से अवैध रेत खनन मशीनें जब्त

नगरबेड़ा वन विभाग के छापे में पुठीमारी कलही नदी से अवैध रेत खनन मशीनें जब्त

नगरबेड़ा वन विभाग के छापे में पुठीमारी कलही नदी से अवैध रेत खनन मशीनें जब्त

नगर बेड़ा (विभास ) । पश्चिम कामरूप वन प्रमंडल के नगरबेड़ा नदी रिजर्व वन कार्यालय के एक हिस्से में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई थीं, लेकिन वन विभाग ने आज एक अभियान में अवैध रेत खनन मशीन को जब्त करने में कामयाबी हासिल की । यह पता चला है कि नगरबेरा नदी आरक्षीत वन रेंज वन अधिकारी शिबाशीष चांडिल्य के नेतृत्व में वन कर्मियों की एक टीम कार्यालय के अधीन पुठिमारी में कल्ही नदी में छापेमारी कर बालू खनन में इस्तेमाल होने वाली अवैध बालू खनन मशीन को जब्त किया गया। जब्त मशीन को नगरबेड़ा में वन विभाग के कार्यालय में लाया गया है, लेकिन अवैध रेत खनन में शामिल किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका। विदित हो कि नगरबेड़ा नदी आरक्षित वन कार्यालय के विभिन्न हिस्सों में लंबे समय से लकड़ी का अवैध व्यापार, लकड़ी मिल, बालू खनन का धंधा चल रहा है। प्रकृति प्रेमी लोगों ने पश्चिम कामरूप वन प्रभाग की डीएफओ डिंपी बोरा से इस तरह के अवैध कारोबार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Skip to content