
नगांव । नगांव जिला आयुक्त नरेंद्र कुमार शाह से आज 1942 के शहीद परिवार कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मृणाल कुमार बोरा ने मुलाकात की। इस दौरान श्री बोरा ने नगांव जिला आयुक्त नरेंद्र कुमार शाह को सौमित्रम की लिखी पुस्तक असम के शहीद स्वतंत्रता सेनानी भेंट की तथा लेखक की प्रचेष्टा की सराहना की। जिला आयुक्त महोदय ने पुस्तक के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई तथा श्री बोरा को धन्यवाद दिया। मालूम हो कि इस दौरान श्री बोरा के साथ शहीद स्वतंत्रता सेनानी हेमराम बरा के नाती की बहू कस्तूरी अधिकारी भी उपस्थित थीं । उल्लेखनीय है कि मृणाल कुमार बोरा शहीद स्वतंत्रता सेनानी ठगी सूत के नाती हैं।
