नवादा में सड़क लूट में मारा गया अपराधी की हुई पहचान, जमुई का निवासी

नवादा में सड़क लूट में मारा गया अपराधी की हुई पहचान, जमुई का निवासी

नवादा में सड़क लूट में मारा गया अपराधी की हुई पहचान, जमुई का निवासी

नवादा, 27 अक्टूबर(हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर-चन्द्रदीप पथ पर गुरुवार की देर शाम चिमनी भट्ठा के नजदीक सीएसपी कर्मचारी को लूटने के चक्कर में एक बदमाश के हाथों दूसरे बदमाश की गोलीबारी में हत्या हो गई। घटना गुरुवार की देर शाम लगभग 8 बजे घटित हुई। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना में जहां एक बदमाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का एक कर्मचारी घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किए जाने के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया। मारे गए बदमाश युवक की पहचान शुक्रवार को हुई।वह जमुई जिले के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के चांदो यादव का पुत्र आशीष यादव है।सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के पास से दो देशी कट्टा भी बरामद किया है। जबकि घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक के टुकड़े एवं चप्पल भी मिले हैं। वहीं इस सम्बंध में पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र पाली के संचालक व कोल्हुआर गांव निवासी अजय कुमार ने बताया कि उनका कर्मचारी व पाली गांव निवासी नन्दलाल दास प्रत्येक दिन की भांति सीएसपी से सम्बंधित डेली रिपोर्ट जमा कर व सीएसपी से सम्बंधित कार्यों का निष्पादन कर पीएनबी महापुर की मुख्य शाखा से बाइक से लौट रहा था,तभी अचानक चिमनी भट्ठा के पास पूर्व से घात लगाए दो बदमाशों में एक बदमाश ने नन्दलाल दास के बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। इतने में एक बदमाश ने देशी कट्टा से नन्दलाल दास के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी,जो उसके कंधा को छूते हुए दूसरे बदमाश के कनपट्टी में लग गई। जिसके बाद दोनों घायल हो गए। जहां घटनास्थल पर ही एक बदमाश की मौत हो गई,वहीं नन्दलाल दास किसी तरह दूसरे बदमाश से पीछा छुड़ाकर वहां से बाइक से भागा। गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर दूसरे बदमाश भी बाइक लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि भारी मशक्कत के बाद शुक्रवार को लाश की पहचान हो सके आसपास के लोगों ने सड़क जाम भी किया जिससे हटवा लिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि घायल युवक से पूछताछ की जाएगी। फरार अपराधी की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। उसके बाद ही कुछ विशेष बताया जा सकता है।

Skip to content