नव निर्वाचित विधायक दिप्तीमयी चौधरी का अभिनंदन

बंगाईगांव । बंगाईगांव विधानसभा के लिए हाल ही में आयोजित उपचुनाव में विजयी हुई नव निर्वाचित विधायिका श्रीमती दिप्तीमयी चौधरी का बुधवार को स्थानीय रविन्द्र भवन में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन असम गण परिषद की उत्तर बंगाईगांव नगर समिति के तत्वाधान में तथा अन्य संगठनों के सहयोग से किया गया। देश भक्ति गीत से शुरू हुए इस समारोह में नवनिर्वाचित विधायिका के अलावा समाज से गण मान्य व्यक्तियों को मंच पर आमंत्रित किया गया। असम गण परिषद, उत्तर बंगाईगांव नगर समिति, पूर्वोत्तर बिहारी परिषद, बंगाईगांव केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, असम गोर्खा सम्मेलन, असम कृष्टि विकास संघ, पगला स्थान बाजार समिति, उत्तर बंगाईगांव गोरिया मोरिया जाति परिषद, मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच के अलावा मारवाड़ी समाज के विभिन्न घटक संगठनों के साथ कई संगठनों ने दिप्तीमयी चौधरी का फुलोम गमछा, मानपत्र, पुष्प गुछ, शराई, जापी, उपहार आदि भेंट कर सम्मानित किया। दिप्तीमयी चौधरी ने अपने संबोधन में सम्मान करने के लिए सभी संस्थाओं को हार्दिक धन्यवाद दिया तथा आशा व्यक्त की कि वे सभी वर्गों के लिए काम करेगी तथा बंगाईगांव की प्रगति के लिए हमेशा काम करती रहेगी। ज्ञात हो कि लगातार आठ बार विधायक रहे फनी भूषण चौधरी सांसद बनने के बाद उनकी जगह उनकी धर्मपत्नी दीप्तिमयी चौधरी को असम गण परिषद की टिकट पर अच्छे अन्तर से जीत हासिल कर बंगाईगांव की प्रथम महिला विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। असम गण परिषद की उत्तर बंगाईगांव नगर समिति के अध्यक्ष सीवेन सरकार तथा सचिव सुशांतो दत्त ने कार्यक्रम को सफल करने के लिए सभी संस्थाओं के पदाधिकारी का आभार प्रकट किया।

नव निर्वाचित विधायक दिप्तीमयी चौधरी का अभिनंदन