
नालंदा (हिंस) । नालंदा जिलांतर्गत हरनौत प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्रीचंदपुर में शनिवार की दोपहर मध्याह्न भोजन के दौरान खाना खाने के बाद अस्सी बच्चे बीमार हो गए, जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल कल्याण विगहा में भर्ती कराया गया है। बीमार बच्चों में से दो छात्र की हालात गंभीर बताई जा रही है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि शनिवार की दोपहर में बच्चों को एमडीएम के तहत मेनु के अनुसार खाना दिया गया। बच्चे जब खाना खाकर उठे तो पेट दर्द से विद्यालय परिसर में ही लोटने लगे। स्थिति की भयावहता को देखते हुए शिक्षक ने एंबुलेंस बुलाकर सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी हरनौत धाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर जाकर मामले की छानबीन में जुट गई है। विद्यालय के एमडीएम प्रभारी शंकर कुमार ने बताया कि श्रीचंदपुर प्राथमिक विद्यालय में एक सौ वेरानवे बच्चे नामांकित हैं जिसमे नब्बे बच्चे विद्यालय में उपस्थित हुए थे । मध्याह्न भोजन में किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ जिसकी जांच की जा रही है किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की सूचना पाते ही जिला मुख्यालय से भी प्रशासनिक अधिकारी विद्यालय पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए है।
