
गुवाहाटी (हिंस) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसी रेलवे) ने त्रिपुरा में अगरतला के निकट निश्चिंतपुर टर्मिनल पर पहला मालगाड़ी सफलतापूर्वक पहुंचाकर एक उल्लेखनीय माइलस्टोन हासिल किया है। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया – कि सोमवार सुबह 10-20 बजे गुवाहाटी के निकट तेतेलिया में स्टार साइडिंग से सीमेंट लदे 11 बीसीएन वैगनों की एक खेप निश्चिंतपुर टर्मिनल पहुंचा। यह : उपलब्धि अगरतला-अखौरा नई रेल लिंक परियोजना के तहत माल परिवहन संचालन में एक ऐतिहासिक क्षण था। वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा सफलतापूर्वक संयुक्त निरीक्षण के बाद पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने अगरतला – निश्चिंतपुर सेक्शन को माल परिवहन के लिए मंजूरी प्रदान की। माल परिवहन के लिए इस टर्मिनल के खुलने से अधिक बोझ वाले गुड्स शेडों जैसे जिरनीया और लामडिंग मंडल के अन्य प्रमुख स्थानों पर भीड़भाड़ काफी कम हो जाएगी । वैकल्पिक मार्ग प्रदान कर, यह पहल लॉजिस्टिक दक्षता को बढ़ाती है और क्षेत्र में माल परिवहन को सुव्यवस्थित करती है।
