पंचायत चुनाव : बिलासीपाड़ा में : कांग्रेस की समीक्षा बैठक आयोजित

पंचायत चुनाव : बिलासीपाड़ा में : कांग्रेस की समीक्षा बैठक आयोजित
पंचायत चुनाव : बिलासीपाड़ा में : कांग्रेस की समीक्षा बैठक आयोजित

धुबड़ी (हिंस)। राज्य में पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होते ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। हर पार्टी पंचायत में जीत हासिल करने की तैयारी में जुट गई है। इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी भी अब सक्रिय हो चुकी है। सोमवार को बिलासीपाड़ा के पद्मश्री प्रतिमा बरुवा पांडे सभागार में कांग्रेस की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आगामी 7 मई को होने वाले पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह बैठक बुलाई गई थी । इस कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में धुबड़ी के सांसद रकीबुल हुसैन भी मौजूद थे। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए कोई भी उम्मीदवार किसी नेता को टिकट के बदले पैसे न दे। अगर कोई कांग्रेस नेता टिकट के बदले पैसे लेता है और इसका प्रमाण मिलता है, तो उसके खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस सख्त कार्रवाई करेगी। सांसद रकीबुल हुसैन ने यह भी कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में भाजपा ने पार्टी का चुनाव चिह्न इस्तेमाल करने की हिम्मत नहीं की। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा को भी पता है कि पंचायत चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। इसी वजह से एक साल बाद चुनाव की तारीख तय की गई है। इसके अलावा उन्होंने वक्फ बोर्ड के संबंध में कहा कि भाजपा राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि किस दिन वक्फ बोर्ड पर भाजपा सरकार गिरेगी, वह दिन तय है । रकीबुल हुसैन ने कहा कि वक्फ बोर्ड का मतलब है मुस्लिम समाज द्वारा अल्लाह के नाम पर दी गई जमीन । इसमें हिंदू या मुस्लिम व्यक्ति का कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं होता।

पंचायत चुनाव : बिलासीपाड़ा में : कांग्रेस की समीक्षा बैठक आयोजित
पंचायत चुनाव : बिलासीपाड़ा में : कांग्रेस की समीक्षा बैठक आयोजित