पंजाब विधानसभा सत्र खनन के मुद्दे पर हंगामा

पंजाब विधानसभा सत्र खनन के मुद्दे पर हंगामा

पंजाब विधानसभा सत्र खनन के मुद्दे पर हंगामा

चंडीगढ़ (हिंस) । पंजाब विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन शून्यकाल के दौरान शिक्षा विभाग में भर्तियां तथा अवैध खनन के मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की सरकार को माइनिंग व प्रोफेसर बलविंदर कौर आत्महत्या केस में घेरते हुए कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह बीते दिनों प्रदर्शन के दौरान आत्महत्या करने वाली प्रोफेसर बलविंदर कौर की बेटी को प्लेन पेपर में नौकरी देने का आश्वासन देने के मुद्दे को उठाया। राज्य में हो रही माइनिंग के मुद्दे पर सदन में काफी हंगामा हुआ। जिस पर हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि वह भी मंत्री रह चुके हैं और भगवंत मान की सरकार में रेत से सबसे अधिक मुनाफा हुआ है। रेत माइनिंग में राकेश चौधरी को अंदर करने वाले वही थे। खनन माफिया को संरक्षण देने के मुद्दे पर काफी देर तक सदन में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस विधायकों में बहस होती रही, जिसका कोई परिणाम नहीं निकला। प्रश्नकाल समाप्त होते ही विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बोलना शुरू किया। उन्होंने इस दौरान किसान आंदोलन के मुद्दे को उठाया। इसी बीच विधानसभा लाइव बंद हो गया । कुछ दिन पहले ही बाजवा ने सवाल उठाया था कि उनके या विपक्ष के विधानसभा बोलते ही कैमरा या घुमा दिया जाता है या बंद कद दिया जाता है। यह मामला हाई कोर्ट में भी विचाराधीन है।

Skip to content