पंड्या की मुंबई इंडियंस टीम में नजर आयेंगे आठ नये खिलाड़ी, टीम ने आईपीएल नीलामी में खरीदा

पंड्या की मुंबई इंडियंस टीम में नजर आयेंगे आठ नये खिलाड़ी, टीम ने आईपीएल नीलामी में खरीदा

पंड्या की मुंबई इंडियंस टीम में नजर आयेंगे आठ नये खिलाड़ी, टीम ने आईपीएल नीलामी में खरीदा

मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उतरने वाली मुम्बई इंडियंस टीम में कई नये खिलाड़ी नजर आयेंगे। दुबई में नये सत्र के लिए हई नीलामी में टीम ने इन खिलाड़ियों को खरीदा है। हाल ही रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को टीम की कप्तानी दी गयी थी। नीलामी में मुम्बई टीम ने आठ खिलाड़ियों को खरीदा है। मुंबई इंडियंस की टीम ने नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी पर सबसे ज्यादा 5 करोड़ रुपये लगाए। इसके अलावा श्रीलंका के दिलशान मदुशंका को 4.6 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा। वहीं श्रीलंका के ही नुवान तुषारा को 4.80 करोड़ रुपये दिए जबकि अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पर टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में लिया। मुंबई इंडियंस की टीम ने नए सत्र में कप्तान बनाए गए पंड्या को ट्रेड से जरिए हासिल किया था। मुम्बई ने गुजरात टाइटंस की तरफ से पिछले दो सत्र खेलने वाले इस ऑलराउंडर को 15 करोड़ रुपये में जोड़ा है। वहीं मुम्बई ने कई खिलाड़ियों को रिटेन ( बरकरार) भी रखा है। मुंबई ने इन खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा : गेराल्ड कोएट्जी (5 करोड़ रुपये), दिलशान मदुशंका (4.6 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (4.80 करोड़ रुपये), मोहम्मद नबी (1.50 करोड़ रुपये), श्रेयस गोपाल ( 20 लाख रुपये), शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये), अंशुल कंबोज (20 लाख रुपये), नमन धीर (20 लाख रुपये) ।

Skip to content