पचास मवेशी समेत चार गिरफ्तार

पचास मवेशी समेत चार गिरफ्तार

पचास मवेशी समेत चार गिरफ्तार

गुवाहाटी (हिंस)। राज्य में सख्त पशु कानून लागू होने के बावजूद मवेशियों की तस्करी जारी है। इसी कड़ी में खेत्री पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर 50 मवेशियों को लेकर जा रहे दो वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आउट पोस्ट क्षेत्र के जोरावर क्रॉसिंग इलाके में चलाये गये अभियान के दौरान ट्रक (एएस- 17 सी - 5591) से 44 मवेशियों समेत दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान मफिजूल खान (23, कलगछिया) और अमीनुल हक (27, रुपहीहाट) के रूप में की गई है। वहीं जोराबाट पुलिस ने अन्य एक अभियान के दौरान से छह मवेशी समेत दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। बोलोरो पिकअप (एएस-12बीसी-7812 ) के जरिए छह पशुओं की तस्करी की जा रही थी। गिरफ्तार दोनों पशु तस्कर की पहचान शरीफुल इस्लाम (22) और तफज्जुल इस्लाम (21) के रूप में की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी कोलियाबर के रहने वाले बताए गए हैं। जब्त किए गए पशुओं को बड़े ही क्रूर तरीके से दोनों वाहनों के भीतर ले जाया जा रहा था। पुलिस इस संबंध में पशु अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।

Skip to content