पड़ोसी राज्य से लाई गई ब्रॉयलर
मुर्गियों के साथ वाहन जब्त

पड़ोसी राज्य से लाई गई ब्रॉयलर मुर्गियों के साथ वाहन जब्त

पड़ोसी राज्य से लाई गई ब्रॉयलर मुर्गियों के साथ वाहन जब्त

धुबड़ी (हि.स.)। राज्य में बाहर से लाई जाने वाली ब्रॉयलर मुर्गियों में खतरनाक बीमारी को देखते हुए असम में इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य के बाहर से ब्रॉयलर मुर्गियों को लेकर असम में प्रवेश करने वालों को रोकने का निर्देश पशु चिकित्सा विभाग और पुलिस को दिए गए हैं। धुबड़ी जिला में असम-पश्चिम बंगाल सीमा पर पुलिस द्वारा अधिक सतर्क रहने के आदेशों के बावजूद, गोलकगंज के बालाजान में प्रतिबंधित ब्रॉयलर मुर्गी से भरे वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया है कि गोलकगंज थाना अंतर्गत बालाजान में लोगों ने ब्रॉयलर मुर्गी लेकर पश्चिम बंगाल से असम में प्रवेश करने के दौरान बोलेरो पिकअप वैन को पकड़ा। पश्चिम बंगाल से धुबड़ी आते समय स्थानीय लोगों ने वाहन को पकडक़र गोलोकगंज थाने को सूचना दी। स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ब्रॉयलर मुर्गी लेकर आए वाहन को जब्त कर थाने ले गई। पुलिस के इतने सख्त होने के बावजूद ब्रॉयलर मुर्गी असम-पश्चिम बंगाल सीमा पार करने में कैसे कामयाब हो जाते हैं, इसको लेकर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। लोगों ने घटना की जांच की मांग की है। राज्य में स्वाइन फ्लू और एवियन इन्फ्लूएंजा को देखते हुए राज्य सरकार ने एक आदेश के तहत राज्य में दूसरे राज्यों से ब्रॉयलर मुर्गी और सुअर के लाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

Skip to content