पति ने की दाव से काटकर पत्नी की हत्या

पति ने की दाव से काटकर पत्नी की हत्या

पति ने की दाव से काटकर पत्नी की हत्या

कामरूप (हि.स.) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के उत्तर गुवाहाटी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की दाव से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आज बताया कि यह घटना उत्तर गुवाहाटी के मणिकेश्वर देवालय के निकट हुई। मामूली सी कहासुनी के बाद हुए झगड़े में व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर दाव चला दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक महिला दो बच्चे की मां थी। आरोपित दंपति का घर शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली निकटवर्ती सिंगड़ी में है । दोनों मणिकेश्वर देवालय के निकट एक किराए के घर में रह रहे थे। दोनों पति-पत्नी दैनिक मजदूरी का काम ।

Skip to content