पलवल में तीन तलाक का मामला, पति समेत 8 लोगों पर केस दर्ज

पलवल में तीन तलाक का मामला, पति समेत 8 लोगों पर केस दर्ज
पलवल में तीन तलाक का मामला, पति समेत 8 लोगों पर केस दर्ज

पलवल (हिंस) । जिले में रविवार को तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार, हथीन क्षेत्र के मल्होका गांव की रहने वाली महिला की शादी नूंह जिले के राईपुर गांव में हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जब वह अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाई, तो उसके साथ मारपीट की गई। बाद में पति ने तीन बार तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता अपने मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिवार ने ससुराल पक्ष से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की । महिला थाना प्रभारी सुशीला ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाया है, बावजूद इसके मेवात क्षेत्र में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पलवल में तीन तलाक का मामला, पति समेत 8 लोगों पर केस दर्ज
पलवल में तीन तलाक का मामला, पति समेत 8 लोगों पर केस दर्ज
Skip to content