पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर गरजे अधिवक्ता, लगाया जाम

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर गरजे अधिवक्ता, लगाया जाम

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर गरजे अधिवक्ता, लगाया जाम

- हाईकोर्ट बेंच नहीं तो वोट नहीं: अभय ठाकुर मुरादाबाद, (हि.स.)। मुरादाबाद में दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार दोपहर में जमकर प्रदर्शन किया। बार सभागार से नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और सिविल लाइन में हरिद्वार रोड पीली कोठी चौराहे पर जाम लगाया। अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। वकीलों के प्रदर्शन के चलते कांठ रोड पर पीएसी और फव्वारा चौक पर ट्रैफिक रोक दिया गया था। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के आह्वान पर अधिवक्ता बार एसोसिएशन सभागार में एकत्रित हुए। यहां से के जुलूस के रूप में पीली कोठी चौराहे पर पहुंचे। सड़क पर जाम लगा दिया। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना व महासचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना परिणी..कोर्ट अधिवक्ता और वादकारियों के हित में है। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद मोहन गुप्ता, अभिषेक भटनागर वरिष्ठ, दिनेश चंद्र तिवारी, मयंक श्रोत्रिय, अंकित अग्रवाल, सुरेश चंद्र गुप्ता, विनीत भटनागर, हरिशंकर आर्य, रमा पांडेय, अमीरुल जाफरी, पारूल अग्रवाल सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

Skip to content