पीटीआई के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बैरिस्टर गोहर अली खान, इमरान खान की ली जगह

पीटीआई के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बैरिस्टर गोहर अली खान, इमरान खान की ली जगह

पीटीआई के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बैरिस्टर गोहर अली खान, इमरान खान की ली जगह

इस्लामाबाद | बैरिस्टर गोहर अली खान, पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नए अध्यक्ष बन गए हैं। बैरिस्टर गोहर अली खान निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। बता दें कि अब तक पीटीआई के अध्यक्ष के पद पर पूर्व पीएम इमरान खान काबिज थे लेकिन फिलहाल वह जेल में बंद हैं। पीटीआई में नेतृत्व स्तर पर हुए बदलाव.. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैरिस्टर गोहर को इमरान खान ने ही अध्यक्ष पद के लिए नामित किया था। पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए बैरिस्टर गोहर ने कहा कि वह बतौर इमरान खान के प्रतिनिधि अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। ओमर अयूब खान को पार्टी का महासचिव चुना गया है। वहीं बलूचिस्तान में पीटीआई अध्यक्ष के तौर पर मुनीर अहमद बलोच की नियुक्ति हुई है। सिंध के लिए हलीम आदिल शेख, खैबर पख्तूनख्वा में अली अमीन गंदापुर और पंजाब में डॉ. यासमीन राशिद को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। पीटीआई ने लगाए आरोप… बता दें कि पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पीटीआई को आम चुनाव से पहले पार्टी के आंतरिक चुनाव कराने का निर्देश दिया है। ऐसे में बैरिस्टर गोहर खान की नियुक्ति को भी चुनाव आयोग के आदेश से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव में करीब दो महीने का ही वक्त बचा है और राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार की तैयारियों में जुटी हैं। वहीं पीटीआई की शिकायत है कि उन्हें समान मौके नहीं दिए जा रहे हैं और चुनाव आयोग के आम चुनाव के समय ही पार्टी के आंतरिक चुनाव कराने के आदेश को इमरान खान की पार्टी को चुनाव से दूर रखने की साजिश बताया जा रह है। पीटीआई का कहना है कि उन्होंने बीते साल भी आंतरिक चुनाव कराए थे लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें मानने से इनकार कर दिया था ।

Skip to content