पुलिसकर्मियों की मांगों को शीघ्र पूरा करे सरकार : हनुमान वर्मा

पुलिसकर्मियों की मांगों को शीघ्र पूरा करे सरकार : हनुमान वर्मा

पुलिसकर्मियों की मांगों को शीघ्र पूरा करे सरकार : हनुमान वर्मा

हिसार (हिंस) । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान पुलिस कर्मियों के लिए 1970 से लागू तीसरे वेतन आयोग वर्मा ने पुलिसकर्मियों की मांगों को जायज बताया है। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के कर्मचारियों को जो वेतन मिलता है, उतना का हक पुलिसकर्मियों का भी है। वही रूल पुलिसकर्मियों के लिए लागू हों। दिन- रात ड्यूटी करने के बाद भी पुलिस कर्मियों को उनका हक नहीं दिया जा रहा। हनुमान वर्मा ने बुधवार को कहा कि अन्य विभागों के कर्मचारियों को आठ घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है। ऐसे में सरकार पुलिसकर्मियों के लिए भी आठ घंटे ड्यूटी का प्रावधान निकाले। उन्होंने कहा कि में कोई भी लाभ संशोधन नहीं किया गया। इस तरह से पुलिस कर्मियों के साथ बहुत बड़ा भेदभाव किया गया है। पुलिस कर्मचारियों को 20 साल तक एक ही पे स्केल में रखा गया और दूसरे कर्मचारियों को हर 10 साल बाद पे स्केल दिया गया। दूसरे कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिल चुका है, लेकिन पुलिस कर्मचारियों को छठे वेतनमान का पूर्ण लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस तरह से पुलिस कर्मचारियों को आर्थिक व दिमागी तौर पर टॉर्चर किया जा रहा है।

Skip to content