पुलिस ने ड्रग्स तस्कर पर चलाई गोली, गिरफ्तार

पुलिस ने ड्रग्स तस्कर पर चलाई गोली, गिरफ्तार
पुलिस ने ड्रग्स तस्कर पर चलाई गोली, गिरफ्तार

गुवाहाटी (हिंस)। गुवाहाटी की नूनमाटी पुलिस की एक टीम ने ड्रग्स तस्कर को पकड़ने के लिए उस समय गोली चलाई जब वह फरार होने की कोशिश कर रहा था । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर ने आज बताया है कि इस मामले में कोई भी घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि नूनमाटी थाना क्षेत्र के नारंगी तीनाली में बोलेरो (एएस -12 एई-2086 ) को रोकने के लिए पुलिस ने बीती रात इशारा दिया, इस दौरान बोलेरो वाहन का चालक मौके से फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने वाहन को रोकने के लिए गोली चलायी। पुलिस का इशारा न मानकर वाहन लेकर भाग रहे व्यक्ति पीछा कर नूनमाटी पुलिस ने एक ड्रग्स को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से भारी मात्रा में गांजा और ड्रग्स जब्त किया गया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सबिन बासुमतारी के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस की धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस ने ड्रग्स तस्कर पर चलाई गोली, गिरफ्तार
पुलिस ने ड्रग्स तस्कर पर चलाई गोली, गिरफ्तार