पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधी को गिरफ्तार किया

बाराबंकी, 23 दिसम्बर (हि.स.)। कुर्सी पुलिस अभियुक्त को पकड़ने के बाद असलहा बरामदगी के लिए शुक्रवार की रात इलाके में पहुंची। इस दौरान बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। पुलिस ने उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना कुर्सी में डकैती समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक सीएन सिन्हा ने शनिवार को यह बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त लखनऊ का भौली निवासी नौशाद है। उसकी गिरफ्तारी के बाद असलहा बरामदगी के लिए शुक्रवार की रात को मदारपुर पुलिया के पास पुलिस पहुंची। इस दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। नौशाद को देखकर जब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो उसने 12 बोर के तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में नौशाद के दाहिने पैर पर गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।

Skip to content